रंग हूँ
अहसासों का रंग हूँ दिखता नहीं हूँ
चढ़ता तो हूँ फिर उतरता नहीं हूँ
अहसासों का रंग हूँ
चढ़ता तो हूँ फिर उतरता नहीं हूँ
अहसासों का रंग हूँ
सांसों में होता ख्वाबों में होता
विश्वासों का रंग हूँ यादों में रहता
चढ़ता तो हूँ फिर उतरता नहीं हूँ
अहसासों का रंग हूँ
दिखता नहीं हूँ महसूस होता
छपता कहाँ हूँ मिटता नहीं हूँ
चढ़ता तो हूँ फिर उतरता नहीं हूँ
अहसासों का रंग हूँ
बसता रहा हूँ सजता रहा हूँ
उकेरा कहाँ हूँ घुल सा गया हूँ
चढ़ता तो हूँ फिर उतरता नहीं हूँ
अहसासों का रंग हूँ
Comments
Post a Comment