नाम तेरे जिंदगी
हर कदम पर इन्तहां जो ले रही है जिंदगी
हूँ मैं जिद्द पर आजमाले नाम तेरे जिंदगी
हाथ हो महेंदी रची या मांग सिन्दूरी भरी
हर समर्पण साथ मेरे नाम तेरे जिंदगी
हूँ मैं जिद्द पर आजमाले नाम तेरे जिंदगी
हाथ हो महेंदी रची या मांग सिन्दूरी भरी
हर समर्पण साथ मेरे नाम तेरे जिंदगी
तेरे शब्दों से सदा घायल हुई है जिंदगी
मान अपनी अब चूका हूँ नाम तेरे जिंदगी
शब्द भेदी बाण हो या तू मुकर जाये कहीं
हर कसम में साथ मेरे नाम तेरे जिंदगी
तेरे रुख का कुछ पता चलता नहीं है जिंदगी
हर दिशा ठहरा मिलूंगा नाम तेरे जिंदगी
हूँ मैं सम्मानों में या गिर नज़र जाऊँ कहीं
हर धड़कती साँस मेरी नाम तेरे जिंदगी
जानता जीवन सदा से खाली सी है जिंदगी
अब खड़ा या टूट जाऊँ नाम तेरे जिंदगी
जानता तु न डिगेगा कम नहीं होगा कहीं
प्रीत की सब रीत तुझसे नाम तेरे जिंदगी
Comments
Post a Comment