जीवन तुझसे
तन-मन में तु यादों में
सांसों में विश्वासों में
राह समर्पण तुझसे है
जीवन अर्पित तुझसे है
सांसों में विश्वासों में
राह समर्पण तुझसे है
जीवन अर्पित तुझसे है
छंदों में गीतों में तु
सफ़रों में मंजिल में तु
चाहत मन की तुझसे है
मनरे जीवन तुझसे है
खोजों में अहसासों में
पाने में खोने में तु
आदि अंत जीवन में तु
सृजन निर्वाण मनन में तु
Comments
Post a Comment