तेरा होना
कोई अदृश्य है मेरा
जो तुझ तक बांध जाता है
तेरा होना तुझे पाना
ये आशीषों का मुक्कदर है
जो तुझ तक बांध जाता है
तेरा होना तुझे पाना
ये आशीषों का मुक्कदर है
कोई रहता है संग मेरे
जो तुझ तक ले ही जाता है
तेरा होना तुझे पाना
ये सोचों से भी बढ़कर है
कोई सपना अधूरा सा
जो तुझ तक पूर्ण होता है
तेरा होना तुझे पाना
ये कर्मो की इबारत है
कोई मांगी दुआ मेरी
जो तेरे दर तक जाती है
तेरा होना तुझे पाना
ये विश्वासों की ईमारत है
सफर में साथ दे साथी
सफर की लाख उम्मीदें
तेरा होना तुझे पाना
सफर की एक मंजिल है
Comments
Post a Comment