बाबा

बाबा मैं तुम जैसा ना हो पाया
त्याग समर्पण जीवन दर्शन
सफर शून्य अविवेक अकिंचन 
कोशिश की न कर पाया 
बाबा मैं तुम जैसा ना हो पाया

बच्चों का आदर्श न बन पाया
बीबी की शान न बन पाया 
मानक नही किये स्थापित 
सपनों को न सजा पाया 
बाबा मैं तुम जैसा ना हो पाया

खुद से भी न लड़ पाया 
जीवन की ड़ोर न कस पाया
सार्थक कर्म दिशाहीन रहे
सच का साथ न दे पाया
बाबा मैं तुम जैसा ना हो पाया

Comments

Popular posts from this blog

कहाँ अपना मेल प्रिये

दगडू नी रेन्दु सदानी

कल्पना की वास्तविकता