संग मिलाना है
कोशिशें हार भी जाय
तब भी मैं कोशिश करूंगा
या तुझमे खो जाऊँगा
या तुझसे लिपट जाऊँगा
तब भी मैं कोशिश करूंगा
या तुझमे खो जाऊँगा
या तुझसे लिपट जाऊँगा
फिर रहा था अपनी तलाश में
मुझसे मेरा मिजाज अब मिला
या पाना है बस तुझको
या तुझसे लिपट जाना है
वो जो सांसों में रहता है
मन का एक शिवाला है
या तो पाना है उसे
या पूज लेना है
ढूंढा है जिसे सदियों
वो मन के अंदर ही मिला
या तो संग मिलाना है उसे
या उसमे खो जाना है
Comments
Post a Comment