तु मेरा अभिमान है
तु प्रेम है प्रमाण है
तु प्राण की अभिचेतना
तु प्रीत की काव्यांजलि
तु साथ चलती साधना
तु स्नेह की परिकल्पना
तु कर्त्तव्य का अभिप्राय है
तु मनों का मनन है
तु साँस का समर्पण भी है
तु साथ चलती शक्ति है
तु मौन का संवाद है
इन अंधेरों का दीप है
राह चलता हमसफ़र
शाम की नादानियाँ
दिनभर की बेचैनियां
तु रात जगती आस है
तु सुबह की खुमारियाँ
सांसों का तूफान तु
हर दौड़ का ठहराव तु
तु मेरा अभिमान है
तु साथ का विश्वास है
तु प्राण की अभिचेतना
तु प्रीत की काव्यांजलि
तु साथ चलती साधना
तु स्नेह की परिकल्पना
तु कर्त्तव्य का अभिप्राय है
तु मनों का मनन है
तु साँस का समर्पण भी है
तु साथ चलती शक्ति है
तु मौन का संवाद है
इन अंधेरों का दीप है
राह चलता हमसफ़र
शाम की नादानियाँ
दिनभर की बेचैनियां
तु रात जगती आस है
तु सुबह की खुमारियाँ
सांसों का तूफान तु
हर दौड़ का ठहराव तु
तु मेरा अभिमान है
तु साथ का विश्वास है
Comments
Post a Comment