हाथ मेरा पकड़ोगे तुम
क्या अबके जब फिर बारिश होगी
हाथ मेरा पकड़ोगे तुम
छोड़ के सारी लोक लाज सब
संग मेरे भीगोगे तुम ?
हाथ मेरा पकड़ोगे तुम
छोड़ के सारी लोक लाज सब
संग मेरे भीगोगे तुम ?
क्या अबके जब फिर घिरेंगे बदरा
बाहें भर जकड़ोगे तुम
सुध बुध अपनी खोकर सब
संग मेरे नाचोगे तुम ?
पीली सरसों तीतर बोले
क्या आवाज़ लगाओगे तुम
मिला के सुर में सुर मेरे
क्या मेरे संग गाओगी तुम ?
क्या जब लम्बी कोई सड़क रहे
मेरे साथ बैठोगी तुम
देकर अपना हाथों हाथ
क्या मेरा हाथ पकड़ोगी तुम ?
Comments
Post a Comment