तुमसे
तुमसे मेरे मन की शक्ति
तुमसे मन विश्वास भरा है
तुम ही मेरे साथ चले हो
तुम ही मेरे राह की मंजिल
तुमसे शंका तुमसे चिन्ता
तुमसे गुस्सा प्यार तुम्ही से
तुमसे दिन हैं तुमसे रातें
तुमसे सूरज चाँद तुम्ही से
तेरे मेरे बीच ना कोई
तेरे मेरे साथ ना कोई
हम दोनो की राह एक है
मंजिल एक सफर एक है
आ आलिंगन कर जाते हैं
गिला शिकवा भूल जाते हैं
तु चूमे माथा लब में छू लूँ
चल फिर दोनो घुल जाते हैं
Comments
Post a Comment