राम गीत

हम राम कहाँ हो सकते हैं
हमें राम राह दिखलायेगें 
शबरी के झूठे बैरों से
स्नेह अन्नत दिखलायेगें 

मुश्किल हो जिस जलधारा को
अनुनय विनय मनायेंगें 
केवट की साद तपस्या को
मान चरण धुलवायेंगें 

छूपकर पेडों के पीछे से 
अमर्यादा बाली  की तोडेगें 
गिलहरी ये यत्न प्रयत्नों को
इतिहासों में लिखवायेंगे 

वो मात पिता के बचनों को
जंगल जंगल भी निभायेगें 
देकर सीख जीवन की सब
वो सरयू में बह जायेगें 

हम राम कहाँ बन सकते हैं
हमें राम राह दिखलायेंगें

Comments

Popular posts from this blog

कहाँ अपना मेल प्रिये

दगडू नी रेन्दु सदानी

कल्पना की वास्तविकता