शून्य ही
कुछ सुनहरे अहसासों पर
कुछ अधूरे रास्तों पर
कुछ दाग- बेदाग लिए
कुछ लांछन-भरोसा लिए
हर सफर खत्म होता है
कुछ अधूरी सी मंजिलों पर
अपनों की प्रार्थमिकता पर
कुछ नींद की पहरेदारी पर
कुछ किताबों के आखरों पर
हर सफर खत्म होता है
कुछ आखिरी सांसों पर
कुछ पर्यायों और कतारों पर
कुछ अधजगी सी रातों पर
कुछ डगमगाते विश्वासों पर
हर सफर खत्म होता है।
Comments
Post a Comment