बोझ

जितने बहाने 
दूर जाने के थे 
उतने ही मौक़े 
पास आने के थे 
ये अलग बात है 
कोशिशें दोनों तरफ़
सिफ़र ही रही 

तेरे रास्तों की मंज़िलें
मेरे मंज़िलों के निशाँ 
कहीं मिल भी जाय तो क्या 
वो ख़ामोशी में तरसती शाम 
पलकों की नमी रोकें
बरसने के बोझ में 
मन मसोडते रहेंगे 

Comments

Popular posts from this blog

दगडू नी रेन्दु सदानी

कहाँ अपना मेल प्रिये

प्राण