Posts

Showing posts from April 12, 2020

रंगमंच

वे जाने वाले चले गये पर मेले खामोश रहें । एक जीवन जीया है हमने इन खाली रंगमंचों पे  सब राहों से दूर रहे  और मन सब विरान रहे एक शाम सुहानी देखी है इन खाली से बाग़ानों में  लोग यहाँ सब भूल गये  और शक्लें सब वो दूर रही  एक मुखड़ा देखा है हमनें हर ख़्बावों की तामिलों में

बोलती शान्ति

अधधुले दाग हैं मन की गहराई में जो मिटाते रहे पर मिटा ना सके दूर तन्हाई ने जब भी आवाज दी  वो सुनायी पडी बस तुम्हारे लिए।  साथ चलता है साया परछाईं में जो छूडाते गये पर छुड़ा ना सके सुनी राहों ने जब भी आवाज दी  पार दिल के गयी बस तुम्हारे लिए। मौन में बोलती शान्ति उमडायी है जो गुनगुनाते गये पर कही ना गयी जो कहानी कभी भी लिखी ना गयी मन में बसती रही बस तुम्हारे लिए ।

शुरु कर

सूखे दरख़्तों पर आसियां बनाया है बंजर में कोंपल का इंतज़ार है जल रहा हैं कुछ तो कहीं  और सब कुछ थमा सा है। आ कुछ तो शुरू कर सोच की दृढ़ता कही ग़ायब है  जाती आँखों को रंगों का इंतज़ार है सब तो बह गया है कहीं  शहर की भीड़ ग़ायब है आ कुछ तो शुरू कर मन के कुछ प्रश्न हमेशा अधूरे रहे उन नज़रों को पढ़ने का इन्तज़ार हैं भावनाऐं अशान्त सी हैं कही सब कुछ लिख तो दिया आ कुछ तो शुरू कर

हलाहल

जाया कहाँ जाता है पहाड जब भी बुलाते हैं  सब तो तेरे जैसे हैं मन में हैं पर दूर बहुत हैं  कठिन कब था कोई भी चोटी जीत जाना बढ़ते कदम थे हरदम पर साथ न पहचाना ढलान पर लुडकते पत्थरों ने कहा था कभी  बढ़ तो जाओगे  पर लौट ना पाओगे कभी  उस नदिया सा स्वच्छन्द फैलता तो रहा तेरा समुन्दर मेरे अस्तित्व को चुनौती दे गया लगता है मथना होगा तेरे समुन्दर को फिर से  मैं हलाहल लिए फिर लौट जाना चाहता हूँ 

एक मोड़

वो जो घुल सा गया है मुझमें आसपास ही रहता है हर पल  आधी अधूरी कहानी सा कोई  एक विराम पर रोके है मुझे  वो जो अंबार लगाये बैठा है बादलों सा घेरे रहता है हर पल पहाड़ी घुमावदार रोड पर कोई एक मोड़ पर रोके है मुझे वो जो गुज़र गया बिन थमें  लौटता सा लगता है हर पल  घुप्प अंधेरी रातों में कोई  उस तारे सा साथ चलता मेरे

सम्मानों के दरीयाँ

कुछ संघर्ष मौन होते हैं अपनेआप से लडे जातें हैं अहसासों की ज़मीं होती है  स्नेह का द्वदं नही लगता जब  जीताना उसे था  मैं हार जाना चाहता था  अब मैं हार सा गया हूँ  पर वो जीता नही लगता  कुछ रिश्ते हमेशा मौन होते हैं होते हैं पर जताये नही जाते सम्मानों के दरीयां होते हैं  पर कोई पार करता नही लगता