सुलगता गया

एक आग है धधक रही
वो ग़ुबार जो उठता गया
यादों के झुरमुटों में 
एहसास बस लुढ़कता गया

एक रंग है अबीर का
चढ़ता गया सजता गया
पूजन की थाली में 
वो दिया बस जलता गया 

एक जंगल है स्नेह है 
बढ़ता गया कटता गया 
हर आग की तलाश में 
वो ‘भुण’ बस सुलगता गया

Comments

Popular posts from this blog

दगडू नी रेन्दु सदानी

कहाँ अपना मेल प्रिये

प्राण