कहने का अधिकार रखो

 

कटते पेड़ की पीड़ा या बिलबिलाती चिड़िया का दर्द लिखो 

अपराध कहीं हो जग में कोई  कहने का अधिकार रखो


रोक नदी पर बांध कहीं या  कटती धरती सड़क लिखो 

अन्याय  कहीं हो जग में कोई  कहने का अधिकार रखो


जलते उजड़ते जंगल हो या गहरी खुदती खान लिखो 

अपराध कहीं हो जग में कोई  कहने का अधिकार रखो


सूखी रोटी भूखी जनता आंदोलन के अवतार लिखो 

अन्याय  कहीं हो जग में कोई  कहने का अधिकार रखो


पेट फुलाये व्यापारी या आत्मघाती किसान लिखो 

अपराध कहीं हो जग में कोई  कहने का अधिकार रखो


कुचली दबती लाज कहीं या बंजर धरती का अभिशाप लिखो 

अन्याय  कहीं हो जग में कोई  कहने का अधिकार रखो

Comments

Popular posts from this blog

दगडू नी रेन्दु सदानी

कहाँ अपना मेल प्रिये

प्राण